Atm in hindi. ATM Full Form: ATM in Hindi? ATM क्या है? कैसे काम करता हैं? 2022-10-27

Atm in hindi Rating: 4,2/10 1829 reviews

एटीएम (ATM) एक संगणकीय मशीन है जो बैंक या संस्थान के स्थान पर स्थित होता है और जहां से व्यक्ति अपने बैंक खाते से नकदी निकाल सकते हैं या व्यक्ति द्वारा बैंक खाता में जमा नकदी कर सकते हैं। आज के समय में, एटीएम बैंकिंग के लिए एक आवश्यक और जरूरी हिस्सा हैं।

एटीएम का इस्तेमाल बैंक खातों से संबंधित होने के कारण, उनका उपयोग सीमित नहीं होता है। हर व्यक्ति अपने बैंक खाते से नकदी निकाल या जमा कर सकता है। एटीएम के साथ, व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार अपने बैंक खाते से नकदी निकाल सकते हैं और उनके बैंक खाते में जमा न

ATM Full Form: ATM in Hindi? ATM क्या है? कैसे काम करता हैं?

atm in hindi

ध्यान रहे कि विभिन्न बैंक और विभिन्न अकाउंट की पैसे निकालने की सीमा विभिन्न होती है. इसे हिंदी में स्वचालित गणक मशीन कहते हैं. यहाँ Users अपने account को access करने के लिए एक special type वाला plasic card का इस्तमाल करते हैं जिसमें की user information पहले से ही उस card के पिछले भाग में एक magnetic strip के ऊपर encode होकर रहता है. ये पिन वही पिन है, जो बैंक द्वारा एटीएम के साथ या इसके सन्दर्भ में आपको दी जाती है. इसी portion से कोई भी user अपना पैसा collect कर सकता है. इसके बाद transaction की receipt print होती है और इसके साथ ही transaction ख़त्म होता है.

Next

ATM क्या होता है? एटीएम के बारे में हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी {2023}

atm in hindi

Key Board में 48 keys होते हैं और उन्हें processor के साथ interface किया जाता है. अब एक अपना पिन डालने के बाद आपको एक पेज और मिलेगा जो आपको ये बताएगा की आपका कौन सा अकाउंट है जैसे करंट अकाउंट तथा सेविंग सेविंग अकाउंट इत्यादि आपका जो भी बैंक में अकाउंट हो उसका चयन करते है। 6. आपको एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि आपका पिन नंबर बहुत ही महत्वपूर्ण नंबर है इसे जानने के अधिकार किसी और को बिलकुल भी नहीं है, आपका बैंक भी इसे आपसे कभी जानने की कोशिश नहीं करेगा. न read हो पाने पर आपको दुबारा insert करने के लिए screen में कहा जायेगा. इस प्रक्रिया को समझने के लिए मैंने निचे इसे पुरे विस्तृत ढंग से बताया है. जिसे स्कॉटलैंड के इन्वेंटर जॉन शेफर्ड बैरन के द्वारा निर्माणित किया गया था. जिससे अलग अलग भाषा के तहत अलग अलग तरीके से लिखा जाता है.

Next

एटीएम क्या है और एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

atm in hindi

अपने कार्ड के संबंध में कोई भी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ फोन पर शेयर न करे —आजकल टेलीफोन के जरिये कई लोग आपको बेवकूफ बनाकर आपका पिन जानने कि कोशिश करते है और फिर उसका उपयोग करके आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेते है. ध्यान रहे कि आपने जो राशि डाली है उससे अधिक राशि आपके अकाउंट में जमा होनी चाहिए, अन्यथा आपको इसके लिए कुछ fees का भुक्तान भी करना पड़ सकता है. Display Screen Display Screen transaction की जानकारी को display करता है. Host Processor भी Internet Service Provider के साथ communicate करता है. अब आपको अपने अकाउंट के type का चयन करना होगा.

Next

एटीएम क्या है? एटीएम के प्रकार

atm in hindi

Is Blog par apko sabhi tarah ki rochak information mil jayegi jeseki, Countries Facts, Science Facts, Human Body, Mysterious Facts, Universal Facts, Animals, Birds, or sabhi tarah ke Questions ke Answers ap mere Blog me aakar dekh sakte ho. जिसे की आपको किसी के साथ share नहीं करना होता है. अगर कोई note कभी fold हो जाये तो उसे दुसरे section में भेज दिया जाता है और output में आपको rejected bill मिलेगा. बाकि यदि आप cancel का button press कर दें तब आपका transaction वहीँ समाप्त हो जाता है. अपने कार्ड के संबंध में कोई भी जानकारी डिसक्लोस नहीं करे — वो चाहे कोई भी क्यूँ न हो आपको किसी भी लोग के साथ अपने card या बैंक से सम्बंधित जानकारी उनके सामने disclose न करें. और इसे पिन जो ट्रांसक्शन पिन होता है उसे इन्होने 6 डिजिट का रखा था लेकिन 6 पिन के डिजिट को यद् रखने में बहुत परेशानी होती थी इसलिए इन्होने बाद में इसे 4 डिजिट का पिन को फाइनल किया जिसे आज हम भी इस्तेमाल कर पा रहे है. जो भी हो आप उसका उचित चुनाव कर सकते हैं.


Next

Atm क्या है, फायदे, उपयोग, प्रकार और सावधानियां

atm in hindi

अब आपके कार्य के लिए आपको पिन की मांग करता है वो machine. जब card को Card Reader में Swipe किया जाता है तब वो उस Magnetic strip में मेह्जुद सारे information को capture कर लेता है i. Host Processor उन सभी details को check करता है Authorized bank के server के साथ. एक बार राशि डाल कर ओके पर click कर देने के बाद मशीन से आपकी डाली गयी राशि निकल आएगी. Receipt Printer Receipt Printer आपकी पूरी details जैसे की आपकी Withdrawl, date and time, Amount जो की withdraw किया गया और इसके साथ आपके account में कितना balance हैं receipt में दर्शाता है.

Next

एटीएम क्या होता है

atm in hindi

उन्होंने सोचा की चॉकलेट निकालने की मशीन की तरह पैसा निकालने की मशीन भी हो तो लोगो को 24 घंटे कैश मिल सकती है. कोशिश करें की अपने ही system या computer या smartphone का इस्तमाल करें क्यूंकि दूसरों के computer में virus हो सकने का chance होता है. Education की बात करूँ तो मैं एक Enginnering Graduate हूँ. लेकिन यह बिलकुल सच नहीं है. या फिर कहीं पर भी उसे लिखकर न रखें. आपको इंटरनेट से शॉपिंग करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी शॉपिंग की साइट सिक्योर हो — आजकल का ज़माना online का है और ऐसे में हम कई बार online shopping भी करते हैं.

Next

Atm in Hindi

atm in hindi

रोमानिया देश के करीब 84 प्रतिसद लोगो के पास खुद का खाता नहीं है फिर भी वो लोग एटीएम का इस्तेमाल कर रहे है. अगर आप अपने स्टेटमेंट में कोई भी गलत ट्रांजेक्शन देखते है तो आपको उसकी तुरंत कंप्लेंड करनी चाहिए. Account number Read किया जाता है : आपका account number जो की आपके card में मेह्जुद होता है वो black magnetic script में encode होता है और वो card के बेक में मेह्जुद होता है. इस बात का ख़याल रखें. इन दोनों भाषाओँ में से एक अपनी सुविधानुसार आप चुन लें. सबसे पहले आपको अपने पास वाले एटीएम मशीन को ढूंढ़ लेना होगा तथा अगर होसके तो अपने जिस बैंक का खाता है उसी बैंक काएटीएम को ढूंढे अन्यथा तो सभी बैंको में लग जाता है। और आसानी निकल भी जाता है जो अगर आपके ही बैंक का एटीएम है तो और बेहतर होगा। 2. अपने कार्ड को सुरक्षित रखे — आपको अपने card को भी cash money के तरह ही सम्भाल के रखना चाहिए.

Next

What Is ATM In Computer Network In Hindi

atm in hindi

Cash Dispenser का मुख्य काम होता है की each bill को पहले count करे फिर उसके बाद जरुरत के पैसे निकालकर दें. Card Holder फिर एक transaction request cardholder के बैंक को भेजता है. अगर card holder cash के लिए request भेजती है तब host processor card holder के account से पैसे निकाल लेती है. के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को एटीएम से पैसे कैसे निकाले के बारे में समझ आ गया होगा. Automatic Telling Machine के Devices: The Automatic telling machine में mainly two input devices and four output devices होते है जिसके बारे में मैंने निचे बताया है. इसके साथ Automatic banking machine, cash point, Bankomat भी कहते हैं. क्योंकि उस समय में भी बैंक पैसे के लेन देन को काफी संवेदनशील मामला मानते थे और ऐसे भी पैसे को किसी मशीन के भरोसे छोड़ने को उन्होंने स्वीकार नहीं किया.

Next

ATM Full Form In Hindi

atm in hindi

एक बार एटीएम मशीन डालने से मशीन इसमें एकत्रित सारा डाटा पढ़लेताहै। 3. ये लोगों के जिंदगी को आसान कर देता है. तो अपना पिन नंबर किसी से भी शेयर नहीं करे. Automatic Teller Machine Working Principle: Automatic teller machine के simple सा data terminal है जिसके दो input और चार output devices होती हैं. ऐसे machines की operating cost भी बहुत ज्यादा है.

Next

ATM Full Form in Hindi

atm in hindi

फिर Host Processor उस data का इस्तमाल कर cardholders के बारे में information निकलता है. क्यूंकि अगर किसी करनवस ये खो जाता है तब आपको इसके लिए बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए bank कर्मचारी के ऊपर निर्भर होना नहीं पड़ता. पहले एटीएम मशीन से पैसे निकलने के अलावा कोई काम नहीं होता था लेकिन आज हम एटीएम से कार्ड का पिन चेंज करना और बैलेंस चेक करना ये सब भी कर सकते है. जिसकी validity सही उत्तर मिलने पर ही होती है.

Next