Essay on punjab in hindi. पंजाब राज्य पर निबंध Essay On Punjab In Hindi 2022-11-16

Essay on punjab in hindi Rating: 6,9/10 1884 reviews

Punjab, located in the northwest region of India, is a state with a rich history and cultural heritage. It is known for its delicious cuisine, vibrant music and dance, and colorful festivals. Punjab has a diverse population with people from various religious and ethnic backgrounds living together in harmony.

The name "Punjab" is derived from the Persian words "panj" meaning five and "ab" meaning water, referring to the five rivers that flow through the region. These rivers, Sutlej, Beas, Ravi, Chenab, and Jhelum, have played a vital role in the economic and cultural development of Punjab.

Agriculture is the mainstay of Punjab's economy, with wheat and rice being the main crops grown in the state. Punjab is also known for its production of sugarcane, cotton, and other crops. The state is home to many industrial units, including textiles, pharmaceuticals, and machine tools.

Punjab has a rich cultural heritage, with a long tradition of music and dance. Bhangra, a popular folk dance of Punjab, is enjoyed by people all over the world. The state is also known for its colorful festivals, such as Lohri, Baisakhi, and Diwali, which are celebrated with great enthusiasm and fervor.

Punjab has a diverse population, with people from various religions living together in harmony. Sikhism, Hinduism, and Islam are the main religions practiced in the state. The state has a strong tradition of religious tolerance and respect for diversity.

Punjab has made significant contributions to the country in various fields, including sports, art, and literature. The state has produced many famous personalities, including cricketers like Kapil Dev and Harbhajan Singh, and writers like Amrita Pritam and Bhai Vir Singh.

In conclusion, Punjab is a state with a rich history and cultural heritage. It is known for its delicious cuisine, vibrant music and dance, and colorful festivals. The state has a diverse population and a strong tradition of religious tolerance and respect for diversity. Punjab has made significant contributions to the country in various fields and has produced many famous personalities.

पंजाब के बारे में जानकारी हिंदी में

essay on punjab in hindi

The traditional dress that Punjabi men wear is a Punjabi Kurta and Tehmat plus turban. पंजाब के नृत्य एवं लोकगीत सुनने से आनंद आता है. पंजाब राज्य की एक सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है जिसके कारण यहां पर आतंकी हमले की आशंका बनी रहती है. पंजाब का भंगड़ा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। 15. अमृतसर में स्थित स्वर्ण मन्दिर सिख समुदाय का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैं.

Next

पंजाबी संस्कृति पर निबंध

essay on punjab in hindi

भाषा के आधार पर हिन्दी प्रदेश को हरियाणा व पंजाबी बोलने वालों को पंजाब में शामिल करने के बाद से पंजाब राज्य की आधिकारिक भाषा पंजाबी ही हैं. कई मुस्लिम साम्राज्य के राजाओं ने भी पंजाब पर अपना राज्य शासन स्थापित किया था. पंजाब राज्य का धर्म — Religion of Punjab state गुरुओं की धरा पंजाब में अधिकतर सिख व हिन्दू धर्म को मानने वाले रहते हैं. शेष भारतीय पंजाब राज्य का 1966 में विभाजन हो गया और हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश नयें राज्य बना दिए गये. The most popular genres are Bhangra, Jhumar and Sammi.

Next

पंजाब राज्य पर निबंध Essay On Punjab In Hindi

essay on punjab in hindi

इसका आधा भाग पाकिस्तान में स्थित हैं. Essay on punjab in hindi दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पंजाब राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं. बाबर द्वारा मुगल साम्राज्य की नीव भी पंजाब से ही रखी गयी. The women wear the traditional dress of a Punjabi Salwar Suit and Patiala Salwar. Maharaja Ranjit Singh, a Man of Destiny. चोपड़ा और उनके अन्य बन्धु, प्राण, धर्मेन्द्र, विनोद खन्ना और राजेश खन्ना जैसे सिने कलाकार पंजाब की उपज हैं। पंजाब ने खेल जगत में भी अपना अधिकार जमाया यहाँ के अखाड़े तो प्रसिद्ध ही है। हॉकी की खेती भी मानो यहीं होती है। गामा, दारा सिंह, जैसे पहलवान, बलवीर सिंह और सुरजीत सिंह जैसे हाकी के खिलाड़ी, मिल्खा सिंह जैसे धावक क्रिकेट में अमरनाथ बन्धु, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, के नाम कौन नहीं जानता है। वर्तमान पंजाब- अंग्रेज़ों की कुटिल नीति ने पाकिस्तान बना कर पंजाब को आधा कर डाला। उसके बाद स्वतंत्र भारत में भी पंजाब से हरियाणा और हिमाचल प्रदेश बन गए। अतः पंजाब सिमट कर रह गया। लेकिन आज पंजाब प्रगति के क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ता जा रहा है। पंजाब में ही बसा शहर चण्डीगढ़ तो विश्व के श्रेष्ठ नगरों में एक प्रसिद्ध नगर है। यहां का रॉक गार्डन भी विख्यात है। चण्डीगढ़ में रॉक-गार्डन, रोज़ गार्डन, अजायब घर, सुखना झील, विश्वविद्यालय प्रमुख आकर्षण है। भाखड़ा बाँध सतलुज नदी पर बना हुआ है जो पंजाब की धरती को हरा भरा रखता है तथा शहरों और गांवों को प्रकाश देता है। पंजाब के दर्शनीय स्थलों में अमृतसर में जलियांवाला बाग, स्वर्ण मन्दिर, दुग्र्याणा मन्दिर, जालन्धर में देवी तालाब मन्दिर, भटिण्डा में बाबा हाजी का मकबरा, पटियाला में बारादरी महल तथा गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब, व्यास में डेरा राधा स्वामी, बटाला में वीर हकीकत राय स्मारक तथा सती पौरा, सरहिन्द को मस्जिदें, मंजी साहब, दमदमा साहब, आदि प्रमुख ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्त्व के स्थल एवं भवन हैं। उद्योग धन्धों में आज का पंजाब अब पिछड़ा हुआ नहीं है। लुधियाना शहर तो साइकिल और हौजरी उद्योग के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। जालन्धर में खेल का सामान तथा पाइप फिटिंग्स का सामान बनता है। अमृतसर, धारीवाल तथा फगवाड़ा में वस्त्र उद्योग उल्लेखनीय है। इसी प्रकार बटाला, चण्डीगढ़ और अन्य शहरों में अनेकों कल-कारखाने हैं। जहाँ अनेक प्रकार के औजार, मशीनें तथा कल पुजें बनाए जाते हैं। गुरुओं और वीरों की भूमि, मस्ती एवं सौन्दर्य की भूमि पंजाब हरित क्रान्ति तथा श्वेत क्रान्ति लेकर आया जिससे अन्न एवं दूध की कमी भी पूरी हुई। एक बार आतंकवाद के काले बादलों के बीच से घिरा पंजाब अब सुख एवं शान्ति के उजले प्रकाश में खिल खिला उठा है। यहां के परिश्रमशील लोग आनन्द, खुशहाली एवं मस्ती भरे जीवन में विश्वास रखते हैं। Essay on Punjabi Culture in Hindi Short Essay on Punjab in Hindi बैसाखी पर निबंध- Essay on Baisakhi in Hindi.

Next

Mera Punjab Essay in Punjabi

essay on punjab in hindi

Ancient people lit the bonfire to reignite the return of longer days. पंजाबी को आज भी अपने अतीत व संस्कृति से गहरा लगाव हैं तथा वह उससे जुड़ा रहना पसंद करता हैं. Whether you cry, or bang your head later! Turning them back empty-handed is regarded inauspicious. मुगल साम्राज्य के बाद भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपना डेरा डाला था. Throughout the world, many compilations of Punjabi poetry and literature is being translated into various languages. वैदिक युग में भी पंजाब क्षेत्र रहा था. प्रस्तावना पंजाब राज्य भारत देश के 28 राज्यों में से एक है। इस राज्य को पाँच नदियों की भूमि भी कहा जाता है। क्योंकि पंजाब राज्य पाँच नदियों का क्षेत्र है। इन पाँच नदियों में रावी, झेलम, सतलुज, चिनाब और व्यास नामक नदी शामिल है। इस क्षेत्र को जो पंजाब शब्द मिला है, वो फारसी भाषा से लिया गया है। जनसंख्या और क्षेत्रफल भारत देश का पंजाब राज्य लोकसंख्या के मामले में पूरे देश में 16वे क्रमांक पर आता है। जहा इस राज्य की लोकसंख्या करीब 2.

Next

Hindi Essay on “Punjab

essay on punjab in hindi

गुरु नानक देव जी शुरू हुई गुरु परम्परा के लगभग सभी गुरुओं की कर्मस्थली पंजाब राज्य ही रहा. पंजाब राज्य पर निबंध Essay On Punjab In Hindi सतलज व व्यास पंजाब की धरा को नित हरा बनाने के जत्न में लगी रहती हैं. पंजाब की कुल आबाद में सर्वाधिक सिख इनके बाद हिन्दू मुस्लिम, जैन, क्रिशियन भी बड़ी संख्या में बसते हैं. इसका जन्म पंजाब में हुआ. Hindus and Sikhs traditionally lit bonfires in their yards after the weeks of the Rabi season cropping work, socialized around the fire, sang and danced together as they marked the end of winter and the onset of longer days.


Next

पंजाब पर निबंध

essay on punjab in hindi

पंजाब राज्य के उत्सव — Festival of Punjab State पंजाब में वे सभी उत्सव और पर्व भी मनाएं जाते हैं जो देश के अन्य हिस्सों में मनाए जाते हैं. Thus, it means the land of five rivers. जिसको देखने की कल्पना हमारे मन में बार-बार होती है. उसी तरह पंजाबी फिल्म जगत को पॉलीवूड के नाम से जाना जाता हैं. एक बार के लिए जो भी पंजाब की संस्कृति, लोकगीत, नृत्य कला व संस्कृति को समझता हैं वह सदा सदा के लिए पंजाब का गुण गाता नहीं थकता. The accounts of Lohri celebration in royal circles do not discuss the origins of the festival.

Next

Mera Punjab Essay in Hindi Language 1000 Words पंजाब राज्य पर निबंध

essay on punjab in hindi

पंजाब — मेरा प्रिय प्रदेश Punjab — Mera Priya Pradesh भूमिका- भारत एक महान् देश है। इसमें कई प्रदेश हैं। प्रत्येक प्रदेश का अपना-अलग महत्त्व है। प्रत्येक प्रदेश में भिन्न-भिन्न जातियों और धर्मों के लोग रहते हैं। उनकी अपनी भाषा है, अपनी सभ्यता है। उन सब का खाना-पीना, पहरावा, रहन-सहन का ढंग भी अलग-अलग है। मेरे प्रदेश का नाम पंजाब है। पंजाब शब्द का अर्थ है पंज+आब यानि पाँच नदियों का समूह यहाँ के लोग बड़े परिश्रमी और साहसी हैं। पंजाब को भारत की खड़ग भुजा भी कहा जाता है। स्वतन्त्रता से पूर्व पंजाब एक विशाल प्रदेश था। इसका कुछ भाग पाकिस्तान में चला गया। बाद में इसका कुछ भाग हिमाचल और हरियाणा को चला गया। पंजाब कभी इतना विस्तृत था अब छोटा-सा पंजाब प्रदेश रह गया है। पंजाब को वीरों का प्रदेश भी कहा जाता है। गुरुओं का पवित्र जन्मस्थल- देश भक्तों की भूमि- पंजाब का पवित्र स्थल माना जाता है क्योंकि यहाँ अनेक गुरुओं ने जन्म लिया और देशभक्तों ने स्वतन्त्रता के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। यही पर गुरुओं ने कर्म का उपदेश दिया और वीरता का पाठ पढ़ाया। गुरू नानक देव, गुरू अंगद देव, गुरू अमर दास, गुरू राम दास, गुरू अर्जुन देव, गुरू हर गोबिन्द राय, गुरू तेग बहादुर, गुरू गोबिन्द सिंह आदि दस गुरूओं ने यहाँ की निराश एवं दुखी जनता को साहस, शान्ति, बलिदान, त्याग, एकता तथा देश प्रेम का पाठ पढ़ाया। पंजाब महान देशभक्तों तथा महापुरुषों की पवित्र भूमि है। लाला लाजपतराय, करतार सिंह सराभा, उद्यमसिंह, स० भगत सिंह जैसे अनेक देशभक्तों ने स्वतन्त्रता सग्राम में भाग लिया और अपने प्राणों की आहुति दी। पंजाब की अमिट संस्कृति- पंजाब की सभ्यता एवं संस्कृति महान् है। यहाँ के लोग अपने नृत्यों, लोक गीतों तथा कलाओं के कारण प्रसिद्ध हैं। यहाँ के लोगों को शिक्षा, सगीत तथा कला से बड़ा प्रेम है। यहाँ शिक्षा का प्रसार भी खूब हो रहा है। यहाँ पर गुरू नानक देव यूनीवर्सिटी, पंजाबी यूनीवर्सिटी, पंजाब यूनीवर्सिटी तथा पंजाब कृषि विद्यालय स्थापित है। पंजाबी भंगड़ों का कमाल, लोकगीतों की मधुरता, पंजाबी युवतिओं का मस्ती भरा गिद्दा नाच तथा ग्रामीणों की बोलियां मन को मोह लेती हैं। यह त्योहारों का भी प्रदेश है। यहाँ पर दीवाली, दशहरा, तीज, माघी, गुरुपूर्व, वसन्त, होला-मोहल्ला आदि ये उत्साहपूर्वक मनाए जाते हैं। आर्थिक दृष्टि से भी पंजाब एक विकासशील प्रदेश है। यहाँ अनाजऔर सब्जियों की पैदावार खूब होती है। अमृतसर, जालन्धर औरलुधियाना यहाँ के प्रसिद्ध औद्योगिक केन्द्र हैं। लुधियाना हौजरी और साईकलों के समान के कारण प्रसिद्ध है। जालन्धर में खेलों का सामान बनाया जाता है। अमृतसर ऊनी और सूती कपड़ों का औद्योगिक केन्द्र है। यहाँ पर अनेक दर्शनीय स्थल भी है। अमृतसर का हरिमन्दिर साहिब, जालियाँ वाला बाग, दुर्गियाना मन्दिर, आनन्दपुर का किला तथा गुरुद्वारा आदि अनेक दर्शनीय स्थान है। जालन्धर में नवनिर्मित श्री देवी तालाब मन्दिर देखने योग्य स्थल है। भाखड़ा नंगल बांध इस प्रदेश की शोभा है। भटिंडा में एक विशाल थर्मल प्लांट है। उपसंहार- पंजाब प्रदेश की विशेषताओ का वर्णन करना कोई सरल काम नहीं। यहाँ के लोगों ने तन, मन और धन से अपने देश की सेवा की है। यहाँ के लोग धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। यहाँ के लोग बड़े खुशदिल, मिलनसार और सेवाभाव से भरपूर है। सिक्ख गरुओं के त्याग और बलिदान की भावना को कैसे भुलाया जा सकता है। धर्म की खातिर मर-मिटने वाले वाले वीर हकीकत राय ने भी यही जन्म लिया था।. In houses that have recently had a marriage or childbirth, Lohri celebrations will reach a higher pitch of excitement. Translation Beautiful girl Who will think about you Dulla of the Bhatti clan will Dulla's daughter got married He gave one The girl is wearing a red suit! मक्की दी रोटी, सरसों दा साग, शमी कबाब, तंदूरी चिकन ये पंजाब के लोकप्रिय व्यंजन हैं जिनका आप देश के कई अन्य इलाकों में रहकर भी लुफ्त उठा सकते हैं. The most spoken language in here is Punjabi. Dullhe di dhee vyayae ho! मगर आजादी के बाद इसका बहुत बड़ा भाग पाकिस्तान में चला गया. Give us Lohri, long live your pair to a married couple! In and around Jammu, special Hiran Dance is performed.

Next

Essay on Punjab For Kids and Students

essay on punjab in hindi

पंजाब की धरती से पंजाब की खूबसूरती को हम देख सकते हैं. Young children prepare a replica of peacock which is known as Chajja. However, Kurta and Pajama are becoming increasingly popular now. Kudi da laal pathaka ho! पंजाब की जनसंख्या 2,77,43,338 है 1 नवम्बर 1966 को संयुक्त पंजाब का विघटन कर पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल राज्य बनाए गये. पंजाब से बहती हुई नदियां देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो यह गीत सुना रही है. Most North Indians usually have private Lohri celebrations, in their houses.


Next

पंजाब की संस्कृति पर निबंध

essay on punjab in hindi

पंजाब के लुधियाना में भारत का प्रसिद्ध कृषि विश्वविद्यालय केंद्र भी मौजूद है. दुनियां भर में बसने वाले पंजाबी अपने भगडे नाच एवं मक्की की रोटी व सरसों के साग को कहीं नहीं भूलते हैं. . हिंदी में पंजाब के बारे में जानकारी, Short Essay on Punjab in Hind. पंजाब की धरती पर जब खेत खलियान हरे भरे होते हैं तब इन खेत खलियानो को देखते ही रहने का मन करता है. आजादी से पहले पंजाब को दो हिस्सों में बांटा गया था जिसमें से पूर्वी पंजाब भारत के हिस्से आया था। 16. इसका राजकीय वृक्ष शीसम और राजकीय नदी सिंधु है। 13.


Next

पंजाब पर निबंध (Essay on Punjab in Hindi)

essay on punjab in hindi

पंजाब के सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में अमृतसर का गोल्डन टेम्पल शीर्ष पर हैं. All this is pretty evident from the high spiritedness in the lifestyle of the people residing there. Throughout the world, Punjabis are famous for having extravagant weddings which are a reflection of the culture as it comprises of many ceremonies, traditions and a variety of foods. लोहिड़ी के पर्व पर सभी पंजाबी कृषक भांगड़ा नृत्य विशेष रूप से करते हैं. Most importantly, Giddha is a native tradition there which is basically a humorous song-and-dance genre which women perform. पंजाब राज्य की भाषा — Punjab State Language संयुक्त पंजाब प्रान्त में कई भाषा बोलने वाले लोग रहते थे.

Next